Blockchain Wallet Kya Hai, Kaise Kaam karta Hai, Uske Features 

Blockchain Wallet

Blockchain Wallet एक प्रकार का Digital Wallet होता है उसे हम cryptocurrency wallet भी कह सकते है। क्योंकि, वह हमें विभिन्न प्रकार की cryptocurrencies को (store) जमा रखने में और उन्हें (manage) प्रबंधित करने में और उनकी लेनदेन करने में सहाय्यक होते है। Peter Smith और Nicolas Cary द्वारा बनाई गई कंपनी “Blockchain” जो digital wallet की सुविधा प्रदान करती है उसे भी Blockchain wallet के नाम से संबोधित किया जाता है।

Blockchain wallet धन का cryptocurrencies में आदान प्रदान करने में उपयोगकर्ता की मदत करता है। स्थानिय मुद्रा से cryptocurrencies की लेनदेन करने में और cryptocurrencies को स्थानीय मुद्रा में बदलने में इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। Blockchain wallet से किया गया लेनदेन बहुत जादा सुरक्षित होता है क्योंकि उसमें हर एक लेनदेन Cryptographic रूप में हस्ताक्षरित किए होते है और उपयोगकर्ता की गोपनीयता बनाई रखी जाती है।

Blockchain wallet को उपयोगकर्ता किसी भी वेब उपकरणों जैसे: मोबाइल, कंप्यूटर आदि द्वारा आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। Blockchain wallet सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करता है ताकि, उपयोगकर्ता द्वारा की गई सभी आदान प्रदान सकुशल और सुरक्षित हो। 

Know More About : What Blockchain Is?

KEY TAKEAWAYS

मोटे तौर पर, blockchain wallet एक प्रकार का digital wallet है जो लोगों को विभिन्न cryptocurrencies को जमा रखने और उसे प्रबंधित करने में मदत करता है। 
Blockchain wallet उपयोगकर्ता को स्थानीय मुद्रा से bitcoin, ether, और अन्य cryptocurrencies में लेनदेन करने में सहाय्यक होता है।
Blockchain में हर लेनदेन cryptographically signed होते है इसीलिए वह बहुत जादा सुरक्षित होते है।
उपयोगकर्ता किसी भी वेब उपकरणों से bockchain wallet तक पहुंच सकता है। और इसमें उपयोगकर्ता की गोपनीयता का भी ध्यान रखा जाता है।

KEY TAKEAWAYS

How Blockchain Wallets Work?

Blockchain wallet के works कार्य को जानने के लिए पहले आपको private key और public key के बारे में जानना होगा की यह क्या है? और इनका blockchain wallet से क्या संबंध है? जब भी आप अपना blockchain wallet बनाते हो तो आपको wallet के साथ एक private key और एक public key प्रदान की जाती है। 

हम “email” के उदाहरण से इन्हे समझते है, अगर हमें किसी से ईमेल प्राप्त करना है तो आपको सबसे पहले अपना email id उसे बताना होगा तभी आप email प्राप्त कर सकते हो। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि, आप अपना email ID बताओगे तो कोई भी आपके email account से किसी को भी msg भेज सकता है। इसके लिए उसको आपके account का password पता होना जरूरी होता है। 

इसी तरह public key और private key होते है। Public Key हमारे email ID की तरह होता है जिसे हम किसी को भी भेज सकते है। जब भी हमें किसी से पैसे प्राप्त करने होते है तो हमें अपना public key उन्हें भेज देना पड़ता है। लेकिन Private key हमारे email password की तरह होता है जिसे हमें अपने पास गुप्त रखना होता है। जिसे कोई भी हैक नहीं कर सकता और हमें भी इसे किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए। जब भी हमें हमारे blockchain wallet से पैसे भेजने होते है तो हमे private key का इस्तेमाल करना होता है। और इसी तरह Blockchain wallet काम करता है।

Blockchain wallet features 

हमने अभी जाना की blockchain wallet किस तरह काम करता है, तो चलिए अब हम यह जानते है की blockchain wallets के सबसे महत्वपूर्ण features (खूबियां या विशेषताएं) क्या क्या है? जिसकी वजह से लोग इसे बहुत जादा पसंद करते है।

Easy to use : blockchain wallet इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान होते है। जैसे हम UPI का इस्तेमाल करके हर दिन जो लेनदेन करते है यह उतना ही आसान होता है।
Highly Secure : blockchain wallet की बहुत ही सुरक्षित होते है इसे कोई हैक नहीं कर सकता। 
Fast Transaction : आप कहीं से भी किसी भी स्थान से तुरंत व्यवहार तेजी के साथ कर सकते है बिना किसी रुकावट के।
Low Fees : blockchain wallet से पैसे भेजने के लिए बहुत कम मूल्य देना पड़ता है अन्य पारंपरिक banks की तुलना में।
Currency Conversion : इससे किसी भी cryptocurrencies को खरीद सकते है। और किसी भी cryptocurrencies को स्थानीय मूल्य में परिवर्तित कर सकते है।

Conclusion 

blockchain wallet लोगों को विभिन्न cryptocurrencies को जमा रखने, उसे प्रबंधित करने, और लेनदेन करने में मदत करता है। इसकी मदत से स्थानीय मुद्रा से cryptocurrencies खरीद सकते है और cryptocurrencies को स्थानीय मूल्य में बदल सकते है।

Blockchain wallet के साथ हमें private key और public key मिलती है। Public key किसी से पैसे लेने के लिए इस्तेमाल की जाती है और Private key किसी को पैसे भेजते वक्त इस्तेमाल की जाती है।

Blockchain wallet के कही सारे विशेषताएं है जिसकी वजह से cryptocurrencies में व्यवहार करने वाले लोगों को यह बहुत पसंद आता है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top