Entrepreneur (Entrepreneurship) kise kahate hain ?

What Is an Entrepreneur (Entrepreneurship) ?


एक Entrepreneur (उद्यमी) वह व्यक्ति होता है जो अपने idea से किसी नए Product या service को वास्तविकता में लाने के लिए कहीं सारे जोखिम उठाता है और उसे एक बड़ा business (व्यवसाय), Startup बनाता है। Enterpreneur को नवप्रवर्तक, दूरदर्शी व्यक्ति, नए विचारों का स्त्रोत, नवनिर्माता, एक सर्जक के रूप में देखा जाता है।

Entrepreneurship एक idea को शुरू से लेकर वास्तविकता में व्यवसाय बनाने के पूरे प्रक्रिया को कहते है। Entrepreneurship में उत्पाद या सेवाओं को बनाने से लेकर, उसे आयोजित करना, उसका संशोधन करना, उसे अधिक बेहतरीन करना और सभी तरह के व्यवसाय की प्रक्रियाओं को सही तरीके से बनाए रखना और हर एक जोखिम का सामना करते हुए व्यवसाय को लाभदायक बनाना होता है। 

यह बताने की तो जरूरत नहीं है कि, entrepreneur को अपने startup की सफलता से बहुत जादा लाभ, प्रसिद्धि और नए निर्मिती के लिए कहीं सारे पुरस्कारों और अवसरों से पुरस्कृत किया जाता है। लेकिन उसकी दुसरी बाजु में, अगर उद्यमी सफल न रहा तो उसका और उससे जुड़े सभी का नुकसान बहुत बड़े पैमाने पर हो सकता है। 

” वह व्यक्ति जो एक नया व्यवसाय शुरू करने का जोखिम या खतरा उठाता है उसे Entrepreneur कहा जाता है
और उस व्यवसाय को शुरू से लेकर बड़ा बनाने की प्रक्रिया को Entrepreneurship कहा जाता है। “


Types of Entrepreneurs: 

अगर हम entrepreneur के types की बात करे तो वह बहुत सारे होते है। जैसे कुछ entrepreneurs को अकेले ही जोखिम उठाना पसंद होता है तो कुछ entrepreneurs को समूह में जोखिम लेना पसंद होता है। लेकिन हम C. Danhof के बताए 4 types के Entrepreneurs की बातें करेंगे।

1. Innovative Entrepreneurs 

Innovative Entrepreneurs वह व्यक्ति होते है जो कुछ नया innovation (नई खोज) लेकर आते है, जो अभी तक अस्तित्व में नहीं है या बनाई नही गई है। कुछ Unique, कुछ अलग लेकर आने वाले व्यक्ति उन्हें हम innovative Entrepreneurs कहते है। इस तरह की नई खोज में सबसे जादा जोखिम होता है।

जरुरी नहीं है कि, innovative Entrepreneurs सिर्फ उत्पाद या सेवाएं ही लेकर आए। यह लोग नई तरह की प्रक्रिया, नए तरह का मार्केट, नई तरह का सोच या कुछ भी नया अस्तित्व में लाते है।

उदा :—  Walt Disney, Uber, Amazon 

Uber यह ऐसी खोज है जो सबसे अनोखी है, नई है ऐसे खोज पहले किसी ने नहीं की तो हम Uber के संस्थापक – Travis Kalanick, Garrett Camp को innovative Entrepreneurs कह सकते है।

“एक Innovative Entrepreneurs वह है जो हमेशा परिवर्तनों की खोज करता है,
उसपर प्रतिक्रिया देता है और उसका एक अवसर के रूप में फायदा उठाता है।”

– Peter Drucker


2. Imitative Entrepreneurs 

Imitative का मतलब होता है अनुकरण। इससे आपको समझ आया होगा कि, imitative entrepreneurs वह व्यक्ति होते है जो innovative Entrepreneurs की एकदम नकल या अनुकरण करते है और उनके जैसा बिल्कुल समान उत्पाद या सेवा बनाते है लेकिन वे बहुत अनुकूल और लचीले होते है। और इसमें जोखिम भी बहुत कम होता है।

सब लोग innovative नहीं हो सकते इसीलिए वह imitative entrepreneurs बन जाते है। लेकिन इस तरह के लोग भी बहुत जरूरी होते है ताकि हमे वह अनुकरणीय उत्पाद या सेवा सस्ते में और हमारे हिसाब से मिल जाती है। कभी कभी imitative entrepreneurs के उत्पाद या सेवाएं innovative Entrepreneurs से कही अधिक बेहतरीन हो सकती है।

उदा :— Mark Zuckerberg ने अपना facebook बनाया तब उन्होंने MySpace और Friendster का अनुकरण किया था इसीलिए उन्हें imitative entrepreneur कहा जायेगा।


3. Fabian Entrepreneurs

Fabian Entrepreneurs वह व्यक्ति होते है जिनमे जादा साहस नहीं होती, यह थोड़े शर्मीले और आलसी होते है इसीलिए इन्हें बड़ा जोखिम लेना पसंद नहीं होता। Fabian Entrepreneurs अपने विचारों में, दृष्टिकोण में बहुत सतर्क होते है और किसी भी बदलाव को बड़ी सावधानी से करते है। इन्हें  जल्द निर्णय या फैसला लेने में कठिनाई आती है और वे उससे कतराते है। 

Fabian Entrepreneurs अक्सर पारिवारिक व्यवसाय के दूसरी पीढ़ी के लोग या उद्यमी होते है। इसीलिए वे अपने पूर्व उद्यमियों के नक्शे कदम पर ही चलते है। यह लोग तभी निर्णय या बदलाव करते है जब उस बदलाव से सफलता की संभावना अधिक हो।

उदा :— भारतीय ग्रामीण वातावरण में Fabian कुछ अधिक लागू होते है। जहा उद्यमी अपना व्यवसाय अपने ही उत्तराधिकारियों को ही देते है।


4. Drone Entrepreneurs

Drone Entrepreneurs वह व्यक्ति होते है जिन्हे व्यवसाय को संचालन करने की समझ नहीं होती है। जो किसी भी अनुकरण, बदलाव या अवसर को स्वीकार नहीं करते चाहे कुछ भी हो। जैसा व्यवसाय की प्रक्रिया चलती आ रही है वैसे ही चलाते है इसमें बिलकुल ही बदलाव नहीं होने देते चाहे उससे नुकसान ही हो। 

Drone entrepreneurs पुराने ही पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करते है, वह नए तकनीकी को नकारते है। उन्हे फायदे की या नुकसान से कोई फरक नहीं पडता। 

उदा :— अभी भी कही सारे लोग “बीड़ी” (तंबाकू) बनाने के लिए पारंपरिक तरीके से मतलब हातों से ही बनाते है।



Types of Entrepreneurship 


1. SME – Small & Medium Enterprise Entrepreneurship

Small & medium size enterprise मतलब लघु और मध्यम आकार का उद्यम होता है। यह व्यवसाय वह होते है जो एक निश्चित दायरे से नीचे ही अपने revenue (राजस्व) को, assets (संपत्ति) को या कर्मचारियों को रखते है। अलग अलग देशों में लघु और मध्यम उद्योग की अलग अलग परिभाषाएं होती है और कानून होता है।

Examples of SMEs :- Dentist, Hair salon, Gym, Bar, Law office.

SMEs बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है अर्थव्यवस्था के विकास में और बहुत जादा लोगों को रोजगार प्रदान करती है। SME मे सिर्फ स्थानीय और क्षेत्रीय बाजार पर ध्यान दिया जाता है। SMEs – लघु या मध्यम उद्यम की स्थापना और विकास के लिए बहुत कम पैसों की जरूरत होती है। इन व्यवसायों को किसी innovation (नई खोज) और न ही किसी प्रतिस्पर्धात्मक लाभों की जरूरत होती है।

Small & medium enterprises का आमतौर पर विकास Linear growth (रैखिक वृद्धि) से होता है। मतलब आप अगर व्यवसाय में पैसा लगाओगे तो आपको तुरंत आपके revenue और cash flow में सकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया देगा। 

Linear Growth


.

2. IDE – Innovation Driven Enterprise Entrepreneurship

Innovation Driven Enterprise (नवाचार प्रेरित उद्यम) को स्थानिक बाजार से हटकर कुछ अलग उत्पाद या फिर से दोहराने योग्य सेवाओं के अवसरों की खोज के रूप में देखा जाता है। IDE entrepreneurship में सभी क्षेत्रों और दुनियां भर के बाजारों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। IDE जादातर Innovation (नई खोज) पर आधारित है चाहे वे नई तकनीकी, व्यवसायी प्रक्रिया, संभावित प्रतिस्पर्धात्मक लाभ या सेवाएं हो सकती है। जहा वे उसे पूरे विश्व में ले जा सकते है। 

Examples of IDEs :- Unacademy, InShorts, Apple, Uber, Airbnb.

Innovation driven entrepreneurship में केवल स्थानिक कर्मचारियों की जरूरत नहीं होती उसमें tradable jobs भी होती है जिससे व्यक्ति किसी भी देश से कार्य कर सकता है। IDE में बहुत जादा diverse ownership होती है और उसमे संस्थापक का उद्देश व्यापार का उच्च विकास होता है। 

इस तरह की entrepreneurship में पहले बहुत जादा पैसा, समय, मेहनत और संसाधन डालकर उसे बड़ा बनाया जाता है और तब तक वे नुकसान में हो सकते है क्योंकि वह एक नया उत्पाद लेकर आ रहे है, नया मार्केट बना रहे है होते है लेकिन जब उसकी वृद्धि होनी शुरू होती है तो बहुत कम समय में जादा तेजी से  J curve में होती है। और इसमें अगर आप पैसे डालोगे तो यह तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देता है। 

J curve growth




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top