Market In Hindi
Market एक ऐसी जगह होती है जहां खरीददार और बिक्रेता एक जगह मिलते है और वहां पर उत्पाद और सेवाएं खरीदी और बेची जाती है उसे हम market कहते है। वह market भौतिक भी हो सकती है जहां लोग आमने सामने होते है जैसे Retail Store या फिर market (Virtual)आभासी भी हो सकती है जैसे online market जहां पर खरीददार का और विक्रेता का किसी भी तरह का भौतिक संपर्क नहीं होता है।
Market में विक्रेता धन पाने के लिए अपना उत्पाद या सेवाएं बेचता है और खरीददार उसके जरूरत या चाहत को पूरा करने के लिए उसे खरीदता है। जादातर market में एक से जादा खरीददार और विक्रेते हो सकते है। Market के उत्पाद या वस्तुओं का मूल्य उस वस्तु की (Demand & supply) माँग और आपूर्ति को देखते हुए रखी जाती है।
Market In Hindi : KEY TAKEAWAYS
Market In Hindi : KEY TAKEAWAYS
Understanding The Market
Market ऐसा स्थान है जहां दो या फिर उससे अधिक पक्ष मिलते है और वहां पर आर्थिक लेनदेन करते है। Market की आदान प्रदान या लेनदेन में वस्तु, सेवा, जानकारी या मुद्राएं हो सकती है जो एक पक्ष से दूसरे के पास जाती है। अगर मौटे तौर पर कहे, तो बाजार एक जगह होती है जहा पर (buyer & seller) खरीददार और विक्रेता होते है और वहां पर बातचीत और लेनदेन करते है।
Market एक बहुत बड़ा शब्द है इसमें बहुत तरह की चीज़े शामिल है। जैसे, market शब्द Share market या stock market को भी उद्देशीत करता है, यह वह स्थान है जहां पर कंपनियों के stocks को खरीदा और बेचा जाता है। Market शब्द उन लोगों या समूहों के लिए भी संदर्भित है जो किसी विशेष वस्तु को किसी विशिष्ट स्थान पर खरीदना पसंद करते है। या market किसी व्यापार या उद्योग के क्षेत्र को भी कहा जाता है।
बाजार को संतुलित और आकार देने के लिए आर्थिक प्रणाली द्वारा कुछ नियम और निर्णय निर्धारित किए जाते है उस प्रणाली को (market economy) बाजार अर्थव्यवस्था कहां जाता है। इस आर्थिक प्रणाली में उत्पाद और सेवाओं में निवेश, उत्पादन, वितरण, और उसका मूल्य व्यवसायों या खरीददारों की मांग और आपूर्ति को देखते हुए निर्धारित किया जाता है।
Supply And Demand of Market In Hindi
चाहें किसी भी संदर्भ में हो, Market उत्पाद या सेवाओं की एक कीमत निर्धारित करता है। यह कीमत बाजार की मांग और आपूर्ति को देखते हुए रखी जाती है। बाजार की मांग और आपूर्ति अर्थशास्त्र का मूलभूत विचार है। (Demand) मांग खरीददारों द्वारों उत्पन्न की जाती है और (Supply) आपूर्ति विक्रेताओं द्वारा की जाती है।
किसी भी उत्पाद या सेवाओं की संख्या इस बात से निर्धारित की जाती है कि, खरीददार क्या चाहते है और वे कितने जादा खरीदने में इच्छुक है। जब लोग अधिक वस्तु या सेवा की demand करते है तो विक्रेता अपना (production) उत्पादन बढ़ा देता है और उस वक्त विक्रेता अधिक मुनाफा या लाभ पाने के लिए उत्पाद या सेवा का दाम बढ़ा देता है। जब लोगों की demand कम होती है तो विक्रेता अपना दाम कम देता है और उत्पादन करने की संख्या भी कम कर देता है।
Physical And Virtual Market In Hindi
Physical market (भौतिक बाजार) वह स्थान या जगह होती है जहां खरीददार भौतिक रूप से विक्रेता से आमने सामने मिलता है और उसे पैसे देकर उत्पाद या सेवा खरीदता है। भौतिक बाजार को नकद बाजार भी कहते है क्योंकि यहां पर नकद लेनदेन तुरंत होती है। जैसे: Shopping Mall, Retail Store यह physical market के उदाहरण है।
Virtual market (आभासी बाजार) में लोग online इंटरनेट पर उत्पाद या सेवाएं खरीदते है। Virtual market में खरीददार और विक्रेता भौतिक रूप से नहीं मिलते है और जादा तर मामलों बात भी नहीं करते। इसमें सब लेनदेन इंटरनेट से ही की जाती है। जैसे: Amazon, Flipkart, etc यह Virtual market के उदाहरण है।
Types of Market In Hindi
बाजारों के प्रकार कहीं सारे घटकों के आधार पर किया जा सकता है। जैसे: उत्पादों के प्रकार, स्थान, समय, आकार, लक्षित ग्राहकों का क्षेत्र, आकरमान और कही सारे घटक होते है जिनके आधार पर हम बाजार के प्रकार (types of market) तय करते है। दो सबसे मूलभूत बाजारों के अलावा भौतिक बाजार और आभासी बाजार। अन्य बहुत से बाजार के प्रकार है जहां पर लोग लेनदेन करने के लिए मिलते है।
Underground Market
Underground Market या Black market एक अवैध बाजार को दर्शाता है। यहां पर होने वाली लेनदेन सरकार से छुपाकर की जाती है। यह जादा तर (Tax) कर बचाने के लिए ऐसे कई अवैध बाजार मौजूद है और यहां पर अवैध उत्पाद जैसे drugs और weapons खरीदे और बेचे जाते है। ऐसे बाजारों में नकद लेनदेन या फिर पता न लगा सके ऐसे मुद्राओं द्वारा होती है। जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल होता है।
Auction Market
Auction Market में विशिष्ट उत्पाद या सेवाओं को खरीदने और बेचने के लिए कही सारे लोगों को एकसाथ बुलाया जाता है और उसपर बोली लगाई जाती है। जो सबसे बड़ी बोली लगाता है उसे वह उत्पाद या सेवा मिल जाती है।
Financial Market
Financial Market उसे कहा जाता है जहां पर securities (प्रतिभूतिया), currencies (मुद्राएं), Bond, Stocks और अन्य प्रतिभूतियों का लेनदेन किया जाता है। जैसे: Stock market में stock की खरीदी और बिक्री की जाती है।
Knowledge Market
Knowledge Market उस बाजार को कहा जाता है जहा पर जानकारी या ज्ञान आधारित उत्पादों की लेनदेन की जाती है। जैसे किसी को अगर digital marketing की शिक्षा लेनी हो तो वह Course खरीद सकता है।
Read more about Market : Market segmentation, Beachhead Market, Total Addressable Market
Features of A Market In Hindi
कुछ ऐसी विशेषताएं बताई गई है जो आपको market को परिभाषित करने में सहाय्यता करती है और बाजार को सही तरीके से कार्य करते रहने के लिए आवश्यक है। नीचे कुछ बुनियादी बाजार की विशेषताएं बताई गई है जो बाजार को आकार देती है।
Conclusion
हमने इसमें जाना कि, कैसे अर्थव्यवस्था में बाजार की बहुत बड़ी भूमिका है। Market ऐसा स्थान है जो व्यापारों, विक्रेताओं, उपभोक्ताओं और सरकारों को अपने उत्पाद या सेवाओं को बेचने और खरीदने के लिए अनुमति देता है। हमने यह भी जाना कि, किसी भी उत्पाद का मूल्य उसकी market में मांग और आपूर्ती को देखते हुए रखा जाता है। और market को सही तरीक़े से संतुलित रखने के लिए बाजार अर्थव्यवस्था उसे विनियमित करती है।
हमने भौतिक और आभासी जिसे हम offline & online market भी कह सकते यह जाना और बाकी तरह के बाजार के प्रकारों के बारे में भी जाना। तो आपको यह article कैसा लगा कृपया comment करके बता देना और हमारे साथ बनाए रहने के लिए swayash Family से जुड़ने के लिए subscribe भी कर देना। धन्यवाद!
Thanks!