How to boost our self confidence & deal with self doubting life in hindi

तो मेरी हिसाब से सेल्फ डाउट इज व्हेरी इंपोर्टेंट…! मैं यह बोल रहा हुं क्योंकि,

पहली बात… अगर अभी आप कुछ नहीं कर रहे हो और अब आपको खुद पर डाउट आ रहा है कि, आप ग्रो नहीं कर पा रहे हो तो यह बहुत अच्छा है। यह आपके जिंदगी की नई शुरुवात लेकर आ सकती है।

दूसरी बात… अगर आप कुछ कर रहे हो और आपको एक के बाद एक फेलियर्स मिल रहे हैं, तो आपको डाउट आना स्वाभाविक है और आना भी चाहिए। क्योंकि जब हमें खुद पर डाउट आता है तो हम शीचुएशन को अच्छे से देखने का प्रयास करते है। तभी हम उसी चीजों को अलग प्रकार से, अलग तरह से, अलग दृष्टिकोण से देखते है; जिससे हमें हमारे गलतियों का ज्ञान होता है। और हम उसे अलग तरीके से करते है।

तीसरी बात… अगर आप कुछ कर रहे थे और आपको उसमें सफलता भी मिल चुकी है। अब आपको डाउट नहीं आना चाहिए, फिर भी आपको खुद पर डाउट आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि, आप अचीवमेंट पर फोकस नहीं कर रहे है, बल्कि आप एक्सपेक्टेशंस पर फोकस कर रहे हो। 

मैं और एक बात बताती हूं की, एक्सपेक्टेशंस (उम्मीद) करना और दूसरों से कंपेरिजन करना यह चीजें आपको फेलियर की तरह महसूस करती है। इसीलिए कभी भी दूसरों से तुलना मत कीजिए। हमे खुदको खुदसे तुलना करनी चाहिए।  जैसे की, हम पहले कहां थे और आज कहां है? इससे आपकी पता चलेगा की आप ऑलरेडी सक्सेसफुल ही हैं!  हमारी उम्मीदें अमर्यादित होती है। जितना मिले उससे ज्यादा मिलने की चाहत होती है। इसीलिए आपको खुदके लेने वाले एक्शंस के बेसिस पर उम्मीद रखनी चाहिए, इसिको Reality कहते है…

अगर हमने खुदको दूसरों से या हमसे कमसफल या असफल लोगों से कंपेरिजन किया तो उससे हमारी सिर्फ इगो बढ़ेगी। अगर हमने खुदको हमसे ज्यादा सफल लोगों से तुलना की, तो यह हममें घुस्सा, नफरत पैदा कर देता है… लेकिन यदि हमने खुदको खूदसे कंपेयर किया तो, वही तुलना हमारी self stream (आत्मविश्वास) बढ़ाती है, और हमें आगे जाने में प्रोत्साहन देती है…! 

” सेल्फ कॉन्फिडेंस इस द रिजल्ट ऑफ हाय सेल्फ स्टीम।”

अगर आप ऐसे ही आपके सवाल और हमारे जवाबों से जुड़ना चाहते है तो हमें subscribe करे। और आपके भी कोई सवाल है चाहे वह किसीभी चीज के संदर्भ में हो, बिजनेस, जॉब, करियर, लाइफ, नॉलेज, पर्सनल, स्पिरिचुअल मतलब अध्यात्मिक साइकोलॉजिकल, मेंटल, etc कोई भी हो तो आप हमे कमेंट करें…! 

 हम आपके सवालों का जवाब देने में समर्थ है और आपको आपके जवाब संक्षिप्त में दिए जायेंगे…

धन्यवाद…!

3 thoughts on “How to boost our self confidence & deal with self doubting life in hindi”

  1. Nice post. I learn something totally new and challenging on sites I stumbleupon on a daily basis. It will always be useful to read content from other writers and practice something from other web sites.

  2. romantik kartik

    I was pretty pleased to find this great site. I want to to thank you for ones time just for this fantastic read!! I definitely really liked every little bit of it and I have you book-marked to see new stuff in your blog.

  3. The next time I read a blog, I hope that it wont fail me as much as this particular one. I mean, I know it was my choice to read through, however I genuinely believed you would have something useful to say. All I hear is a bunch of complaining about something that you can fix if you werent too busy seeking attention.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top