Stylish Kaise Dikhe : छोटी चीजें जो बनायेगी आपको स्टाइलिश 😎

Stylish Kaise Dikhe

क्या आपने कभी सोचा है कि, जो लोग Stylish या दूसरों से हटकर दिखते है वह आखिर करते क्या है? क्या चीजों का वे इस्तेमाल करते है। अगर आपको भी उनकी तरह अलग या फिर आपको भी Stylish दिखना है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। तो आज हम जानेंगे कि वह क्या क्या चीजें या फिर कहे की accessories होती है जो किसी के looks को बढ़ाती है या ज्यादा attractive बनाती है? किस तरह की accessories होनी चाहिए? उन accessories के साथ कैसे खेला जाता है ताकि हम खुद को stylish दिखा सके? जिससे हमारा look या फिर हमारा dressing sense एकदम हटकर  दिखे। तो चलिए जानते हैं कि वह क्या चीजें है जो हमें अलग पहचान देने में हमारी मदद करेगी।

Stylish Accessories to Complete Your look

1. Shoes 👟 :

Shoes यह सबसे पहली चीज है जिस पर हमें ध्यान देना होगा। बहुत लोग अपने जूतों की तरफ ध्यान नहीं देते। लेकिन जूते ही है जिसे देखकर हम या बहुत से लोग directly या indirectly लोगों को judge करते हैं या उनके बारे में राय बनाते है। shoes किसी की सच्चाई बयां कर सकते हैं। कोई इंसान कितने पानी में है यह उसके shoes को देखकर पता चल सकता है। इसलिए हमें खुद के shoes पर बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

जूते कैसे और कितने होने चाहिए? 

बहुत से लोग बिना देखें कोई भी shoes को पहन लेते हैं और जो अच्छे लगते हैं उसे खरीद लेते हैं। लेकिन यह सही तरीका नहीं है। लोग हमारे जूते की तरफ ध्यान देते हैं, आकर्षित होते हैं इसीलिए हमारे जूते सही तरीके के होने चाहिए। तो हमारे पास कितने जूट होने चाहिए और किस तरह के? मैं आपको यह नहीं कहूंगा कि, आपके पास बहुत सारे जूते होने चाहिए। लेकिन कम से कम आपके पास 4 जूतों की जोड़ियां होनी चाहिए। जिसमें से 2 formal और 2 casual होनी चाहिए। formal के अंदर आपके पास कम से कम एक black colour की या एक brown colour की जूते होने चाहिए। यह जूते ज्यादा महंगे ना भी हो लेकिन थोड़े बढ़िया से decent दिखे।

Suggestion:

जब भी आप shoes खरीदने जाओ और आपको कोई जूता पसंद है तो वहां पर अगर कोई Opposite gender का व्यक्ति हो तो उनसे राय जरूर ले। मतलब अगर आप male हो तो वहा पर कोई female होगी तो उनसे opinion जरुर ले कि, उनसे पुछो की, ‘मै shoes ले रहा हू तो please आप मुझे बताओ कि इनमें से कौन से जूते आपको अच्छे लग रहे हैं? या कोनसा जूता अच्छा लगेगा? इससे हमें सामने वाले का नजरिया मिल जाता है। अगर कोई opposite gender ना हो तो आप अपने साथ खरीदते वक्त किसी को लेकर जाओ या फिर किसी दुसरे व्यक्ति से भी पुछ सकते हो।

2. Watch ⌚:

हमारी watch सिर्फ वक्त नहीं बताती बल्कि हमारी personality को भी दर्शाती है। अगर हमें अपने looks को बढ़ाना है तो हमें watch के ऊपर भी ध्यान देना पड़ेगा। मैं हमेशा यह कहता हूं कि, “महंगा होना और अच्छा होने में फर्क होता है।” इसीलिए आपका जो भी budget हो उसी के हिसाब से हमें accessories को लेना चाहिए। लेकिन आपके पास कम से कम एक अच्छी घड़ी या watch तो जरूर होनी चाहिए।

Watch कैसी होनी चाहिये?

अगर आपके पास अभी तक कोई अच्छी घड़ी नहीं है तो मैं आपको कहूंगा कि, एक leather strap की watch ले लो और वह strap अगर brown colour का हो तो और भी बढिया। leather strap थोडा सा masculine दिखता है। अगर आपके पास ज्यादा चुनाव है या आप खरीद सकते हो तो आप goldchain या rose gold chain watch ले सकते हैं। यहां पर brand से उतना फरक नहीं पढ़ता बल्कि वह आपके हाथों पर कितना बढ़िया दिखता है इससे फरक पढ़ता है।

Suggestion:

Watch लेते समय भी आप किसी opposite gender को अपने साथ ले जा सकते हो और उनकी राय जान सकते हो। आपके पास एक watch ⌚ होना जरूरी है। अगर आप formal dressing कर रहे हो तो एक घड़ी तो जरूर होनी चाहिए और हमें कभी भी formal dress पर sport watch नहीं पहननी चाहिए। आपकी की घड़ी हमेशा decent दिखे और जिसे आप किसी भी जगह इस्तेमाल कर सके (multipurpose)। बच्चों की तरह stopwatch नहीं होनी चाहिए।

3. Belt :

बहुत से लोग belt को नही पहनते है, उस को ignore कर देते हैं, इसके ऊपर ध्यान नहीं देते। उन्हें लगता है कि इससे उतना आकर्षण या style नहीं बनता है। इसलिए लोग जो भी belt मिले उसे पहन लेते हैं। उन्हें लगता है कि कौन belt के ऊपर उठना ध्यान देगा। लेकिन अगर आपको बढ़िया looks चाहिए तो belt का होना जरूरी है।

Belt कैसी होनी चाहिये? 

आप जब भी belt लो तो यह ध्यान रखो कि आपके belt का colour आपके जूते (shoes) के colour से match होना चाहिए। अगर आप black colour के जूते पहन रहे हो तो आपकी belt भी black colour की होनी चाहिए। अगर आपकी बेल्ट ब्राउन कलर की है तो जूते भी ब्राउन होने चाहिए। ऐसा कभी मत करिए की आपने काले रंग के जूते पहने हैं लेकिन आपकी belt लाल रंग की है, अगर आप ऐसा करोगे तो बहुत ही बेकार लगोगे।

Suggestion: 

जैसे मैंने पहले बोला कि आपके जूते कम से कम 2 formal होने चाहिए जिसमें एक black या एक brown रंग के होने चाहिए तो आप उसके साथ ही एक brown और एक काले रंग का belt खरीद सकते हो। और आप अपने casual जूते से match करते हुए दूसरे 2 belt भी ले सकते हो। 

4. Sunglasses 🕶️ :

Sunglasses (चश्मा) यह हमें attitude देने में मदद करती है। चश्मा लगाने से हमारे अंदर एक तरह का positive attitude आ जाता है। इसे पहनने से एक अलग तरह का नूर आता है, एक नई तरह का class दिखता है। यहां पर sunglasses सिर्फ sun से protect करने के काम में नहीं आते बल्कि यह आपकी style को बढ़ाने के काम भी आते हैं। इसीलिए जब भी आप कहीं घूमने जाओ तो एक sunglasses अपने साथ जरूर होना चाहिए।

Sunglasses कैसे होने चाहिए? 

कोनसे sunglasses कब अच्छे लगेंगे और वह कैसे हो, यह दूसरा कोई आपको नहीं बता सकता। sunglasses आपको आपके चेहरे के हिसाब से, आपकी looks के हिसाब से लेने चाहिए। लेकिन मैं आपको यह कहूंगा कि आप ऐसे sunglasses लीजिए जो किसी भी combination पर अच्छे लगे। खास करके जो aviator के sunglasses होते है वह किसी भी तरह के combination पर चल जाते है और यह हर वक्त fashion में ही रहते हैं। तो मुझे तो यही पसंद है। आप भी try कर सकते हो। 

5. Tie 👔 :

आप में से बहुत से लोग tie पहनते  होंगे या फिर नहीं भी पहनते होंगे। tie की कोई occasions होती भी है या नहीं होती है? तो मै आपको सिर्फ इतना कहूंगा कि, जितना आप इन छोटी चीजों पर ध्यान देते हो या accessories के साथ खेलते हो तो आप उतने अच्छे और stylish लगने शुरू हो जाओगे। tie पहनने से आप professional लगते हो, formal लगते हो। Tie पहनने से आप और ज्यादा class लगते हो। अगर हम tie नहीं पहनते हैं तो हमारी neck expose हो जाती है। tie पहनने से एक good vibes आती है और इसके साथ हमारे dress की layering भी हो जाती है। मतलब अगर में suit या formal shirt पहनता हूं, तो tie उसका elegance (शोभा) बढाती है। 

Tie किस तरह की होनी चाहिये? 

Tie आपका एक खुदका dressing sense है कि, आपके उपर कौनसी tie suit करती है। tie बहुत तरह की आती है। आप अलग-अलग tie पहनो और experiments करो कि, आपके लिए कोनसी बढ़िया लगेगी। आप थोड़ा varieties ला सकते हो। आप अपने senses का इस्तेमाल करो और देखो कि आपके लिए कौन सी tie है जो आपको unique दिखाती है। आपने पहले कभी नहीं देखी उस तरह की tie को आप try कर सकते हो। आप अपने पास एक plain tie हमेशा रखो, फिर आप चाहो तो fashionable या designing tie की और जा सकते हो। 

6. Suit Up 🧥:

Why Suit? Suit में हम बिल्कुल ही अलग दिखते हैं। क्योंकि हर कोई suit नहीं पहनता। जो suit पहनते है वह अलग दिखते हैं। अगर आप कहो कि, आपके काम के अंदर आप suit नहीं पहन कर जा सकते हो, तो मैं कहूंगा कि आप कम से कम winter (सर्दी) में तो suit पहन ही सकते हो। इसीलिए आपके पास कुछ अलग-अलग तरह के suits होने चाहिए। 

Suit किस तरह का होना चाहिये? 

मै आपको फिर से यहीं कहूंगा कि, आपको महंगे suits नहीं खरीदने हैं, आपको अच्छे suits खरीदने हैं। जो आपको fit आए और दिखने में बहुत बढ़िया हो। अगर आप suits बनाना चाह रहे हो, तो आप three piece suits बनवा सकते हो। क्युंकि, आप कभी भी 2 piece पहन सकते हो लेकिन अगर आप two piece suit बनवाते हो तो आप 3 piece नहीं पहन सकते। 

Suggestion: 

आप हमेशा try करो कि, अगर आप किसी formal occasion पर जा रहे हो तो suits पहनकर जाओ। suits में हम बहुत हटकर दिखेंगे। मुझे तो सूट्स बहुत ही पसंद है और मुझे पता है कि उसे पहनने से किस तरह का impression / attraction बनता है। आगे आपके ऊपर है की आपको suits पहनना है या फिर नहीं।

7. Cufflinks:  

मुझे 10 वी कक्षा तक पता ही नहीं थे कि, cufflinks होते क्या है और क्यों पहनते है। फिर मुझे मेरे अंकल ने बताया कि, जब आप एक normal shirt पहनते हो और वहां पर button लगाते हो और फिर आप उसके नीचे एक professional formal cufflink लगाते हो या किसी भी तरह का cufflink लगाते हो तो, लोगों का attention खींचता है आपके cufflinks के ऊपर। उनका ध्यान जाता है इसके ऊपर। हमें भी तो वही चाहिए लोगों का ध्यान हम पर आए, तो आप भी यह इस्तेमाल कर सकते हो style को बढ़ाने के लिए।

Suggestion:

यह बहुत ही छोटी चीज़ है लेकिन आपके looks को बढ़ाने में बहुत मदद करती है। इसलिए आप cufflinks जरूर पहनीए। अगर आपके पास ज्यादा भी न हो तो सिर्फ दो-तीन cufflinks तो होनी चाहिए। जो अच्छे दिखने वाले हो जिसे आप shirts या suits के साथ पहन सको। बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है।

Conclusion

हमने इस article मैं देखा कि किन-किन चीजों या accessories का इस्तेमाल हम कर सकते हैं हमारे looks को और ज्यादा attractive और stylish बनाने के लिए और वह accessories किस तरह की होनी चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि, यह सभी चीजों को हमें आज ही खरीदना चाहिए। लेकिन हमें इन पर धीरे-धीरे करके ध्यान देना चाहिए और खरिदना चाहिए। अगर आप यह सभी चीजों का इस्तेमाल करने लगोगे तो आपकी एक complete styling हो जायेगी। 

जैसे मैंने आपको कहा कि, कोई भी चीज लेते वक्त महंगी लेने की मत सोचिए बल्कि जो अच्छी दिखे उसे लीजिए। आप जो चीज आज से बदल सकते हो या ले सकते हो उस पर आप अमल कीजिए। और अंत में आपको यह Styling Yourself का आर्टिकल कैसा लगा आप हमें comment box में लिखकर बता सकते हो और आगे आप किस विषय पर आर्टिकल चाहते हो वह भी बता सकते हो। तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में, धन्यवाद! 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top